Tuesday, December 31, 2024
spot_img
HomeUncategorizedमाँ से विवाद में बेटा फांसी पर झूला

माँ से विवाद में बेटा फांसी पर झूला

फर्रुखाबाद: थाना मेरापुर के ग्राम बिजौरी निवासी हंसराम के १८ वर्षीय पुत्र भूरे ने माँ से विवाद हो जाने के कारण पेड़ पर फांसी लगाकर आत्म हत्या करली|

मृतक भूरे के परिजनों के अनुसार भूरे व उसकी माँ के साथ अकसर झगडा होता रहता था जिस बात को पूरा गाँव भली प्रकार जानता है| पिछले कुछ दिनों पूर्व भूरे व उसकी माँ से फिर जमकर विवाद हुआ जिसपर भूरे ने अपनी माँ को धुन दिया| बेटे कि मार से छुब्द भूरे कि माँ घर कही छोड़कर चली गयी उसके पिता हंसराम ने जब अपनी पत्नी को बुलाना चाहा जिसपर भूरे ने विरोध किया भूरे ने कहा अगर घर में माँ आएगी तो में घर पर नही रहूँगा लेकिन पिता ने उसको बुलाने पर काफी जोर दिया तो यह बात भूरे को नागवारा गुजरी|

माँ तो नही आई लेकिन आज भूरे ने पेड़ से लटककर आत्म हत्या करली| परिजनों ने बगैर पुलिस को सुचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments