फर्रुखाबाद: भरतीय स्टेट बैंक की अलीगंज एलपीसी शाखा में बैठ कर फर्रुखाबाद शाखा के एक खाते में झांसी ट्रेजरी एकांउट से 65 लाख रुपये ट्रांसफर कर फर्जी नामों से चेक जारी कर रुपया निकाल लेने के मास्टरमांइड अभिलाष गुप्ता के घर से मंगलवार को पुलिस ने 5 लाख रुपये बरामद कर लिये हैं।
विदित है कि पुलिस ने फिलहाल अभिलाष गुप्ता को रिमांड पर ले रखा है। सोमवार को पुलिस अभिलाष को लेकर लखनऊ भी गयी थी। वहां पर अलीगंज एलपीसी शाखा में पूछताछ करने के बाद लौटी पुलिस ने मंगलवार को अभिलाष के घर से पांच लाख रुपये बरामद कर लिये है। पुलिस सूत्रों की मानें तो यह पैसा तीन दिन पूर्व पकड़े गये फरार अभियुक्त प्रमोद शाक्य से बरामद करने के बाद, राजनैतिक दबाव के चलते इन रुपयों को अभिलाष के घर से बरामद दिखाकर अधिकारी अब नाक बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
विदित है कि विगत सात दिसंबर को शहर कोतवाली के कादरीगेट निवासी अरविंद कुमार व पत्नी मिथलेश ने स्टेट बैंक रेलवे रोड शाखा के बचत खाते में झांसी स्टेट बैंक से 65 लाख 98 हजार 609 रुपये स्थानांतरित किए गये थे। खातेदार दंपती के हस्ताक्षर किए हुए चेकों से अगले दिन 8 दिसंबर को 64 लाख रुपये का भुगतान भी हो गया था। शाखा प्रबंधक ने उसी दिन कोतवाली में घटना के मास्टरमाइंड अभिलाष गुप्ता निवासी जयनरायन वर्मा रोड व खातेदार दंपती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। अभिलाष इन दिनों 6 दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड पर हैं। शहर कोतवाली के एसएसआई अशोक कुमार उपाध्याय व मुकदमे के विवेचक पल्ला चौकी प्रभारी प्रेम प्रकाश सोमवार सुबह अभिलाष को लेकर लखनऊ गये थे।