Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedएक्सिस बैंक साईबर क्राईम का शिकार होने से बाल-बाल बची

एक्सिस बैंक साईबर क्राईम का शिकार होने से बाल-बाल बची

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आईटी आई स्थित एक्सिस बैंक में खाता खोलकर विदेश से पांच हजार डालर ( २.५० लाख रुपये ) अपने खाते में फर्जी खाता खुलवाकर एमएस इंटर प्राईजेज के अमित सिंह पुत्र अजीत सिंह ने प्रयास किया|

शहर के चर्चित बैंक एक्सिस बैंक के प्रबन्धक अखिल सिन्हा ने बताया कि लगभग १० माह पूर्व ५ जनवरी २०११ को अमित पुत्र अजीत सिंह निवासी गायत्री क्लीनिक के पास लोहाई रोड ने अपना फर्जी बायोडाटा लगाकर खाता खुलवाया था| जिसमे १०-१५ हजार रुपये आते-जाते रहते थे| खाता खुलाने के दौरान बैंक की तरफ से जांच करने हेतु बैंक कर्मी स्वेव खान को नियुक्त किया गया था जो चार माह पूर्व बैंक से निकाले जा चुके हैं|

बैंक प्रवन्धक ने बताया कि मुझे विभाग से मैसेज मिला कि अमित के खाते में अफ्रीका के जाम्बिया देश से ढाई लाख रुपये ट्रांसफर किये जा रहे हैं| जिसकी जांच कर लें| जब बैंक कर्मचारी उक्त पते पर छानबीन करने पहुंचा तो अमित सिंह का कहीं नामोनिशान नहीं था| इसके चलते बैंक प्रवन्धक ने अमित सिंह का खाता सीज कर दिया| जिससे एक साईबर क्राईम होने से बच गया|

मामले की सूचना मिलने पर शहर कोतवाल ने बैंक पहुंचकर प्रवन्धक से बातचीत की| तत्पश्चात बैंक प्रवन्धक अखिल सिन्हा के द्वारा कोतवाली में ४२० व ५११ धारा के तहत केस दर्ज कराया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments