आबकारी के छापे में सैकंडों लीटर कच्ची शराब नष्ट, आधा दर्जन गये जेल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के लकूला गिहार बस्ती में शुक्रवार कोआबकारी विभाग की टीम ने छापा मार कर सैंकड़ों लीटर कच्ची शराब व कई कुंटल लहन नष्ट कर दी|

दीपावली के नजदीक आते ही आबकारी विभाग के अधिकारियों की छापा मारी का दौर शुरू हो गया है| लगातार चल रहे इस अभियान में आज एक अध्याय और जुड़ गया| आबकारी निरीक्षक रमा शंकर ने बताया कि लकूला स्थित गिहार बस्ती में शराब व लहन आबकारी विभाग के आला अधिकारियों ने पकड़ ली| जिस पर गिहार बस्ती की महिलाये अधिकारियों के साथ अभद्रता पर उतर आई| आधिकारियों ने कड़ा रुख अपनाते हुए महिलाओं को डंडा लेकर खदेड़ दिया| हर घर से कच्ची शराब बरामद की गयी| जिसको अधिकारियों ने रोड पर फैला दिया|

प्लास्टिक के डिब्बों में बंद सैकड़ों लीटर कच्ची शराब गिहार बस्ती से दूर बाग़ में जमीन के अन्दर दबी पाई गयी| जिसको अधिकारियों ने निकाल कर फैला दिया| कई घर के अन्दर तो कच्ची शराब व लहन लोगों के बक्से के अन्दर पकड़ी गयी| कच्ची शराब बनाने के आरौप में आबकारी अधिकारियों ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया|

आबकारी निरीक्षक ने बताया कि लगभग 100 लीटर कच्ची शराब व 3 कुंटल लहन पकड़ा गया है|