सिटी मजिस्ट्रेट के छापे में 9 टन पामोलिन बरामद, टैंकर फरार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दीपावली से पूर्व मिलावटी खाद्य तेलों के बाजार में आने की सूचनाओं के बीच सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट भगवान दीन वर्मा ने लिंजीगंज स्थित एक गोदाम में छापा मारकर 9 टन पामोलिन बरामद कर लिया। नगर मजिस्ट्रेट के पहुंचने से पूर्व ही आपूर्ति लेकर आया टैंकर गायब हो चुका था। मौके पर गोदाम मालिक पंकज गुप्ता के पास खरीद से संबंधित कोई कागज नहीं मिले हैं। समाचार लिखे जाने तक नगर मजिस्ट्रेट मौके पर डटे हुए हैं। व्यापार कर विभाग के अधिकारियों को भी सूचना देदी गयी है।

सिटी मजिस्ट्रेट श्री वर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर छापा मारा गया है। परंतु उनके पहुंचने से पहले ही टैंकर जा चुका था। गोदाम मालिक पंकज गुप्ता ने बताया कि वह बरेली की फर्म से पामोलिन मंगाता है वह यहां ड्रमों में भर कर फुटकर में बेचता है। सिटी मजिस्ट्रेट के मांगने पर पंकज गुप्ता खरीद के कागज नहीं दिखा सका। इस पर उन्होंने व्यापार कर विभाग के सहायक आयुक्त् एमपी सिंह को भी फोन कर मौके पर बुला लिया। पंकज ने बताया कि टैंकर खाली होने के बाद तौल के लिये धर्मकांटे पर गया है। परंतु एक घंटे बाद भी टैंकर वापस नहीं लौटा था। समाचार लिखे जाने तक अधिकारी मौके पर डेरा डाले हैं।