फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी द्वारा सदर विधानसभा सीट से उर्मिला राजपूत का टिकट काट कर सतीश दीक्षित को उम्मीदवार बना दिये जाने से चुनावी मुकाबला रोचक हो जाने की उम्मीद बढ़ गयी है। सतीश के सामने सलमान के परिवार के किसी सदस्य को चुनाव लड़ते देखना और भी रोचक होगा। इस फैसले से चुनावी खेल की जातिवादी गणित भी ध्वस्त होने की संभावना बढ़ गयी है।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने जनपद की सदर विधान सभा सीट से अपनी उम्मीदवार उर्मिला राजपूत का टिकट काट कर खांटी लोहियावादी सतीश दीक्षित को अपना प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा लखनऊ से कर दी। सपा का टिकट बदलने के शहर के विधानसभा चुनाव के परिदृश्य में बड़े फेरबदल के तौर पर देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि सदर विधान सभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री व सांसद सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस खुर्शीद जैसे कांग्रेसी उम्मीदवार के सामने घोषित अपनी प्रत्याशी उर्मिला राजपूत को लेकर सपा शुरू से ही उहापोह की स्थिति में नजर आ रही थी। बीच में तो श्रीमती राजपूत के स्थान पर एक कद्दावर भाजपा नेता को टिकट दिये जाने तक पर विचार किये जाने की चर्चायें रहीं। मंगलवार सायंकाल सपा के प्रदेश मुख्यालय से श्रीमती राजपूत के स्थान पर सतीश दीक्षित को उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा कर दी गयी। श्री दीक्षित के टिकट की घोषणा के साथ ही नगर की सीट के समीकरण पूरी तरह बदले नजर आ रहे है। सबसे महत्वपूर्ण पहलू तो यह है कि इस बार चुनाव जातिवाद के गणित से ऊपर उठकर कम से स्वच्छ छवि और मुद्दों के ईद गिर्द घूमने के आसार बढ़ गये हैं। इस फैसले का एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि एक बार कम से कम श्री दीक्षित को सलमान के परिवार से सीधे मुकाबले का अवसर भी मिलेगा।
सपा प्रवक्ता के अनुसार बुलंदशहर जिले की अनूपशहर सीट से हिमायत अली, फर्रुखाबाद से सतीश दीक्षित बांदा से अमिता बाजपेयी, बलरामपुर से अंगद गौतम, गोंडा जिले की मनकापुर सुरक्षित सीट से बाबूलाल कोरी, सिद्धार्थ नगर जिले की शोहरतगढ़ सीट से स्वर्गीय दिनेश सिंह की पत्नी लालमुन्नी सिंह को और मुरादाबाद जिले की चंदौसी सीट से लक्ष्मी गौतम को प्रत्याशी बनाया गया है।