Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसर्पदंश से पुत्री के मरने के गम में पिता फांसी पर झूला

सर्पदंश से पुत्री के मरने के गम में पिता फांसी पर झूला

फर्रुखाबाद: बुधवार शहर कोतवाली के अंतर्गत मोहल्ला सखावत हुसैन के ३० वर्षीय रामू प्रजापति पुत्र रामनाथ ने बीते दिनों मरी अपनी पुत्री के वियोग में फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली|

शहर क्षेत्र के मोहल्ला सखावत हुसैन निवासी मृतक रामू के परिजनों ने बताया कि रामू मिट्टी के वर्तन बनाने का काम करता था| जिससे वह परिवार का पालन पोषण करता था| लेकिन कुदरत का कहर ५ दिन पूर्व रामू पर टूटा उसकी ९ वर्षीय पुत्री को सांप ने काट लिया जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी|

रामू पुत्री का अंतिम संस्कार करने के बाद उदास रहने लगा था व किसी से बातचीत नहीं करता था| आज सुबह रामू को जब बेटी के मरने का गम बरदास्त नहीं हुआ तो उसने मौत को गले लगाने का फैंसला किया| आज उसने अपने घर के अन्दर बने कमरे को बंद कर अपनी पत्नी की साड़ी से छत के कुंडे में लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली|

सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया| चीखपुकार सुनकर मोहल्ले वासी भी एकत्र हो गए| लेकिन दरबाजा अन्दर से बंद होने के कारण किसी ने दरबाजे को खोलने की कोशिश नहीं की| मोहल्ले वालों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने रामू के शव को उतारा|

बजरिया चौकी इंचार्ज ने बताया कि घटना की जानकारी किसी ने हमें लिखित रूप में नहीं दी है| जांच-पड़ताल जारी है शिकायत के हिसाब से कार्रवाई की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments