फर्रुखाबाद: भोलेपुर स्थित वैष्णों देवी मंदिर के संस्थापक डॉ राकेश तिवारी ने कल शुरू होने वाले नवरात्रि के उपलक्ष्य में लगभग दो दर्जन से अधिक रथों की शोभा यात्रा निकाली|
बुधवार से प्रारंभ नवरात्रों के उपलक्ष्य में आज भोलेपुर स्थित वैष्णों देवी मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी| जिसमे माँ दुर्गा, माँ काली, भोलेनाथ, श्री कृष्ण, हनुमान आदि देवी देवताओं की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी| नवरात्रि के आगमन पर माता के भक्त शोभा यात्रा के पीछे जोरदार जयकारे लगा रहे थे व बच्चे, महिलायें झूमझूम कर नाच गा रहे थे| बीच-बीच में माता रानी का लंगूर उछल कूदकर नाच रहा था जोकि भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहा|
शोभा यात्रा वैष्णों देवी मंदिर से होती हुयी फतेहगढ़ चौराहे, पुलिस लाइन, जिला जेल चौराहा से वापस होकर गुरु गाँव देवी मंदिर तक पहुँची| इसी दौरान भक्तों ने माता रानी के रथ को जगह जगह रोककर पुष्प वर्षा की| महिलाओं व बच्चों का उत्साह देखते हुए बन रहा था|
कल से नवरात्रि प्रारम्भ होने से बाजार में पहले से ही काफी भीड़ भाड़ है इसी बजह से शोभा यात्रा में लगभग ४ सैकड़ा महिलायें पुरुष व बच्चे शामिल हुए| डॉ राकेश तिवारी ने माता रानी का पूजन कर शोभा यात्रा को रवाना किया| उन्होंने बताया कि सभी भक्त पैदल ही गुरु गाँव देवी तक यात्रा करेंगें जो जिला जेल से वापस वैष्णों देवी मंदिर पर जब शोभा यात्रा आयेगी तो उसका पुनः हम लोग पूजन करेंगें व शोभा यात्रा गुरु गाँव देवी के लिए प्रस्थान करेगी|
कैमरे की नजर से माता वैष्णों देवी की शोभा यात्रा-