Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकाशीराम आवास: भाई को पिता बनाया, तो किसी ने मृत दिखाया

काशीराम आवास: भाई को पिता बनाया, तो किसी ने मृत दिखाया

फर्रुखाबाद: काशीराम आवासीय योजना में आवास आबंटन में हुए घोटाले का पर्दा फाश करने को कोई तैयार नही लग रहा है। जिला नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय में चार माह पूर्व दी गयी तथ्यात्मक शिकायत पर जांच करना तो दूर शिकायत के क्रम में हुई कार्रवाई के विषय में मांगी गयी सूचना आरटीआई आवेदन तक पर नहीं दी गयी। घोटाला किस स्तर पर हुआ है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सूचना न देने के मामले में तत्कालीन एडीएम को सूचना आयोग ने दंडित कर दिया परंतु फिर भी अभी सूचना नहीं दी गयी है। शिकायत के अनुसार कांशीराम योजना में आवास पाने के लिये किसी ने अपने भाई को पिता बना लिया तो किसी ने अपने जीवित पिता को मृत दिखा दिया।

डूडा कार्यालय के परियोजना अधिकारी जेड ऐ खान से पूछे जाने पर उन्होंने JNI को वही रटा रटाया जवाब दिय कि  “मेरे पास पहले से जो नाम थे उन पर कार्यवाही कर चुका हूँ और जो भी नए नाम आये हैं उन पर कार्यवाही की जायेगी| आवास के आपात्रों का नाम लिस्ट से काट दिया जाएगा केवल पात्रों को इसका लाभ मिलेगा|”

एक गरीब महिला प्रेमलता देवी द्वारा की गयी शिकायत व इस शिकायत पर हुई कार्रवाई के विषय में सूचना के अधिकार के अंतर्गत  दिये गये आवेदन में जिन अपात्रों के नाम प्रमाण सहित दिये गये हैं, उनका सत्यापन करना डूडा व राजस्व कर्मियों के बायें हाथ का काम था। यदि शिकायत गलत थी तो शिकायत को गलत बताते हुए जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिये थी। परंतु स्वभाविक कारणों से ऐसा नहीं हो सका।

शिकायतकर्ता द्वारा डूडा को उपलब्ध करायी गयी काशीराम आवासीय योजना के अपात्र लाभार्थियों की सूची के अनुसार –

टाउनहाल स्थित क्रम संख्या ६२ पर अंकित अजय कुमार की मां श्री मती गीता देवी पत्नी सुरेश चंद्र के नाम आवास अबंटित है जबकि अजय कुमार पुत्र सुरेश चंद्र ने बंधउआ में ब्लाक 3 का आवास संख्या 27 आबंटित करा रखा है।

बंधउआ के आवास सूची क्रमांक १६ व १८ माँ-पुत्री दोनों को आवास आबंटित किये गये हैं।

श्री कमलेश कुमार पुत्र श्री राम नरेश को टाउन हाल स्थित आवासीय सूची क्रमांक ६९ पर भी आवास आबंटित है जबकि बंधउआ का आवास संख्या 2/20 भी इसी नाम से आबंटित है।

टाउन हाल स्थित आवास सूची क्रमांक ४६, ६१ एवं ७८ आवासों पर एक ही परिवार के दो व्यक्तियों को आबंटित हैं।

प्रखर वर्मा (आवास संख्या १/२ टाउन हाल) के पिता सरकारी सेवारत हैं, जनपद हरदोई में भी निजी आवास एवं कृषि योग्य भूमि है।

टाउन हाल स्थित आवास सूची क्रमांक 49 पर आवास संख्या २/१३३ धनीराम पुत्र लालमन के नाम आबंटित है। क्रमांक १०४ भी ( धनीराम पुत्र लालमन ) ने पिता के नाम के पूर्व स्व० अंकित करके पुनः आवास संख्या १२/१३९ प्राप्त कर लिया गया है।

सूची क्रमांक  ४६ के आवेदक ने अपने बड़े भाई जिनका नाम आवास सूची क्रमांक ६१ पर अंकित है को अपना पिता दर्शाते हुए पुनः आवास सूची क्रमांक 78 पर आवास आबंटित करा लिया।

ग्राम नगला बधुआ फतेहगढ़ में गीता देवी के पुत्र अजय कुमार पुत्र सुरेश चंद्र के नाम नगला बधुआ फतेहगढ़ आवास सूची क्रमानक ८ पर भी आवास आबंटित है।

कमलेश कुमार आवास संख्या ८/92 टाउन हाल को ग्राम नगला बधुआ फतेहगढ़ आवास सूची ३६ पर भी आवास आबंटित है।

आवास सूची क्रमांक ४९ पर अंकित आवेदक ने अपने पिता को जीवित ( धनीराम) पुत्र श्री लालमन दर्शाते हुए पुनः आवास आबंटित है।

मुनेश्वर दयाल पुत्र नरपतलाल निवासी आफीसर्स कालोनी को टाउन हाल पर आवास संख्या 4/42 आबंटित है।

आबंटित आवास सूची क्रमांक ब्लाक संख्या /आवास संख्या नाम पिता/पति का नाम पता

बंधउआ स्थित कालोनी के लाभार्थी

२/१३ जयंत सिंह डल्लू लाल भोपत पट्टी फर्रु०
१/३ रामसिंह जाटव स्व० पोप राम बन खडिया फतेहगढ़
२/१५ ब्रज किशोर राजाराम नारायणपुर फतेहगढ़
३/२७ अजय कुमार सुरेश चंद्र पुल मंडी फतेहगढ़
३/२५ राम नाथ कन्हाई लाल नवदिया फतेहगढ़
११ २/१६ देवेन्द्र सिंह जगदीश चंद्र नगलादीना सैनिक कालोनी
१५ २/२१ श्रीमती राममूर्ति स्व० मुंशीलाल नारायणपुर बगीचा
१६ १/९ सुनीता देवी स्व० रमेश चंद्र नारायणपुर बगीचा
१८ २/१९ राम सखी स्व० खूब चंद्र नारायणपुर बगीचा
२७ १/६ श्रीमती रामश्री स्व० दरवारी लाल सिविल लाइन
२८ २/१७ राजेश कुमार परमेश्वरी दयाल नारायणपुर बगीचा
३० ३/३२ ब्रजलाल स्व० रामचरण राजन नगला
३६ २/२० कमलेश कुमार श्री राम नरेश ग्रानगंज

टाउनहाल के नीचे स्थित कालोनी के लाभार्थी

१३/१४६ हीरा दिवाकर स्व० प्रकाश दिवाकर सातनपुर
१९ ११/१२४ राजकुमारी स्व० छोटेलाल सिविल लाइन
२४ ५/५१ सुशीला देवी राम स्वरुप नगला दीना फतेहगढ़
४३ २/१३ अमित कुमार राम निवास नारायणपुर खिन्नी नगला
४६ १/१ श्याम कुमार बदलू राम हाता मंगल खां
४७ १/२ प्रखर वर्मा मुनेश्वर दयाल वर्मा आफीसर्स कालोनी
४८ ३/२५ जितेन्द्र कुमार पुत्तूलाल नगला दीना
४९ १२/१३३ श्री धनीराम लालमन नानक नगर भोलेपुर
५६ १२/१४१ अशोक कुमार दयाराम बन खडिया
५९ २/१८ राजकुमारी बाबूलाल बन खडिया
६१ ३/३३ चंद्र प्रकाश बदलूराम हाता मंगल खां
६२ ८/९४ गीता देवी सुरेश चंद्र पुल मंडी फतेहगढ़
६९ ८/९२ कमलेश कुमार राम नरेश ग्रांन गंज फतेहगढ़
७० ५/५५ रंगीले लाल शंकर लाल नारायण पुर
७८ १४/१६६ श्याम कुमार चंद्र प्रकाश हाता मंगल खां
८० १४/१६३ किसान देवी जगदीश चंद्र पल्ला तालाब फर्रु
१०४ १२/१३९ धनीराम स्व० लालमन नानक नगर भोलेपुर
११२ १/८ राजकुमार खेमकरण पल्ला तालाब पश्चिम
११८ ४/४२ मुनेश्वर दयाल श्री नरपत लाल आफीसर्स कालोनी
१३१ ४/४८ ओम व्रत राम नरायन पल्ला जटवारा
१३७ १२/१३८ राम लडैते स्व० मंगूलाल भोपत पट्टी
१६० १/११ हर देवी जागेश्वर बन खडिया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments