उर्वरकों की उपलब्धता का दावा, फिर भी कालाबाजारी जारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रशासन ने गुरुवार को आवशयकता से अधिक उर्वरक उपलब्ध होने का दावा किया| वंही कालाबाजारी के विरोध में भाकियू का धरना चौथे दिन भी जारी रहा|

कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी सी के पाण्डे ने किसानों की समस्याओं को सुनने के बाद संबोधित करते हुए कहा कि किसानों कि जनपद को किसानों की आवश्यकता से अधिक उर्वरक प्राप्त हो गया है जो बिक्री केन्द्रों व सहकारी समितियों पर पहुचाया जा रहा है| कोई किसान जोतबही/किसानबही अथवा अन्य कृषि सम्बन्धी अभिलेख दिखाकर उर्वरक प्राप्त कर सकता है|

बैठक में श्री पाण्डे ने किसानों द्वारा विद्युत व्यवस्ता पर उठाये गये सवालों के जवाब में ग्रामीण अंचल के अधिशाषी अभियंता से हर संभव प्रयास कर विद्युत व्यवस्ता के अंतर्गत ट्रांसफार्मर फुकने, तार कटिंग, लो वोल्टेज तथा ढीले तारों कि समस्याओं को जल्द निराकरण करने के लिये कहा|

सभागार स्तिथ बैठक में उप जिलाधिकारी सदर अशोक कुमार लाल, जिला उधान अधिकारी एम सी भारती सहित अन्य अधिकारी उपस्तिथ रहे|

वंही कलेक्ट्रेट परिसर में कालाबाजारी के विरोध में भाकियू का धरना चौथे दिन भी जारी रहा| विदित है कि भाकियू भानु गुट के बैनर तले विगत चार दिनों से कलक्ट्रेट में किसान उर्वरकों की कालाबाजारी के विरोध् में धरने पर बैठे हैं। किसान शुक्रवार को वृहद प्रदर्शन की भी चेतावनी दे चुके हैं।