Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedअन्ना ने लालू पर किया वार, कहा 12 बच्चे पैदा करने वाले...

अन्ना ने लालू पर किया वार, कहा 12 बच्चे पैदा करने वाले क्या जाने ब्रह्मचर्य की ताकत

नई दिल्ली। आखिरकार अन्ना के सच्चे आंदलन को एक सफलता जरूर मिली। अन्ना की इस खुशी में जहां पूरा भारत नाच रहा है वहीं अन्ना ने इस मौके पर लालू प्रसाद यादव को उनके तीखे बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेर अनशन पर किताब लिखने वाले क्या जाने कि ब्रह्मचार्य की ताकत क्या होती है। उन्हें ये ताकत बिल्कुल समझ में नहीं आ सकती है जो 12 बच्चे पैदा किये हुए हैं।

अन्ना ने कहा कि उनकी उम्र 74 साल की हो गई है लेकिन उन्होंने आज तक किसी महिला की ओर बुरी नजर से नहीं देखा। अन्ना ने बिना लालू प्रसाद यादव का नाम लिये रामलीला मैदान के मंच पर हजारों की संख्या में मौजूद लोगों के बीच में ये बातें कहीं।

आपको बता दें कि शनिवार को संसद में आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने अन्ना के अनशन और अन्ना की टीम पर तीखे वार करते हुए परिहास किया था। लालू ने कहा था कि इतने दिनों तक अन्ना अनशन कर रहे हैं, इस पर तो किताब लिखनी चाहिए और पता लगाना चाहिए कि अन्ना की वो कौन सी गुप्त ताकत है जिसके दम पर वो लगातार अनशन किये जा रहे हैं।

वहीं अन्ना के सहयोगी किरण बेदी के लिए लालू ने कहा कि वो बहुत ज्यादा मुंह खोलती है, जिस तरह वो लड़ाई लड़ती है उन्हें तो चुनाव लड़ लेना चाहिए। मेरे ख्याल से तो कपिल सिब्बल के खिलाफ वो सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं। लालू की जबान यहां भी नहीं थमी। अरविंद केजरीवाल ने लिए उन्होंने कहा कि वो आज का लड़का हम जैसे राजनेताओं को आकर राजनीति सीखाता है उसे तो टीचर बन जाना चाहिए। खैर लालू के इस बयान बाजी को आर्ट ऑफ लिविंग के गुरू श्री श्री रवि शंकर ने विनोद प्रिय बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments