फर्रुखाबाद: ट्रक की टक्कर से टैम्पो में सवार वृद्धा सहित दो महिलायें घायल हो गईं| घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|
पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के कस्बा अल्लाहगंज निवासी रामस्वरूप की ६० वर्षीय पत्नी प्रेमादेवी व राधाकृष्ण की ४८ वर्षीय पत्नी लौंगश्री टेंपो से घटियाघाट गंगा स्नान के लिए आ रही थी।
राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव जैनापुर के निकट ट्रक की टक्कर से दोनों महिलायें गंभीर रूप से घायल हो गईं| जिन्हें उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|