वसूली के आरोपों के बीच बीएसए ने समायोजन सूची सीडीओ को सौंपी

Corruption EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: परिषदीय अध्यापाकों के समायोजन की सूची सोमवार सायं काल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. कौशल किशोर ने मुख्य विकास अधिकारी को सौंप दी है। सीडीओ ने बताया कि समायोजन प्रस्ताव का परीक्षण किया जा रहा है। इस से लगता है कि समायोजन सूची मंगलवार को जारी हो जायेगी।

विदित है कि परिषदीय अध्यापाकों के समयोजन को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग में विगत कई दिनों से घमंजा चल रहा था। प्रति शिक्षक 40 हजार रूपये तक की वसूली के आरोप लगाये गये। समायोजन के लिये निर्धारत अंतिम तिथि 30 जून गुजर जाने के बाद भी जब सूची जारी नहीं हो पायी तो ठीकरा मुख्य विकास अधिकारी के बाहर होने के सर फोड़ दिया गया। इसी बीच बीएसए एटा के आवास पर वहां के डीएम के निर्देश पर छापे की सूचना प्रकाश में आते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी मातहत कंप्यूटर आपरेटरों को कंप्यूटर सहित लेकर किसी अज्ञात स्थान पर निकल गये थे।

विदित  है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. कौशल किशोर ने शिक्षकों के वार्षिक समायोजन के लिये उप-बेसिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता मे एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया था। इस समिति को प्रतिदिन बैठक कर समायोजन प्रस्ताव को तैयार करना था। मजे की बात है कि समायोजन प्रस्ताव तैयार होकर सीडीओ को पहुंच गया परंतु इस समिति को हवा तक नहीं लगी। श्री संखवार ने बताया कि उनकों किसी एबीएसए ने प्रस्ताव ही नहीं दिया तो वह जनपद का समायोजन प्रस्ताव कैसे तैयार करते। हद तो यह हुई कि हर बार समायोजन में वारे का न्यारा करने वाले बाबू भी किनारे हो गये। सीधी डीलिंग की बल्ले बल्ले रही।

सोमवार देर शाम मुख्य विकास अधिकारी चंद्रकांत पाडेय ने बताया कि समायोजन प्रस्ताव प्राप्त हो गया है। प्रस्ताव का परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षण के उपरांत सूची जारी कर दी जायेगी।