1 जुलाई: फर्रुखाबाद की अपराधिक घटनायें

Uncategorized

भाईयों को घायल किया

फर्रुखाबाद: नगर के मोहल्ला नर्कसा निवासी संजीव व उनके चचेरे भाई प्रदीप को हमला करके घायल कर दिया गया| संजीव की पत्नी ऊषा देवी ने पुलिस से शिकायत की कि पड़ोसी अशोक गलत ढंग से नाली बना रहे थे जिसका विरोध करने पर उन्होंने हमला किया|

बांदा की एसओजी टीम ने छापा मारा

फर्रुखाबाद: बांदा एसओजी टीम के प्रभारी बीके यादव ने बाबरिया गिरोह के बदमासों की तलाश में कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र में छापा मारा|

बताया गया कि बांदा के शिवचंदा के यहाँ बाबरिया गिरोह ने डकैती डाली है|

ट्रेन से कटकर युवक की मौत
फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज क्षेत्र के राजीपुर रेलवे स्टेशन के निकट २५ वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला|

युवक के शरीर के दो टुकड़े हो गये| शव की शिनाख्त नहीं हो सकी| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया| यह भी चर्चा हुयी कि युवक की हत्याकर शव को ट्रेक पर डाला गया है|

जेल बंदी के घर चोरी

फर्रुखाबाद: जिला जेल के बंदी गुड्डू के मकान का ताला तोड़कर घरेलू सामान चुरा लिया गया|

थाना मऊदरवाजा के ग्राम आकाल्गंज निवासी स्वर्गीय विप्नेश राजपूत की पत्नी रामकुमारी ने पुलिस को अवगत कराया कि देवर गुड्डू पति की ह्त्या के मामले में जेल में बंद है| बीती रात किसी ने उसके मकान का ताला तोड़कर गेंहूँ आदि घरेलू सामान चुरा लिया|

युवक ने जहर पिया

फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज के ग्राम कल्लू नगला निवासी खुशीराम लोधी का १८ वर्षीय पुत्र रहीश ने कीटनाशक जहर पीकर जान देने की कोशिश की| हालत बिगडने पर उसे स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया|

रहीश की जमीन उसकी माँ ने संरक्षिका होने की हैसियत से बेंच दी जिसके कारण ही युवक ने जहर पिया|

दो अपराधियों पर गुंडा एक्ट

फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज पुलिस ने ग्राम नगला दाउद निवासी राजू तथा जगन्नाथपुर निवासी श्यामा चरण के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है|