Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाजपा जिलाध्यक्ष के 42 दावेदारों नें किया आवेदन, सूची जारी

भाजपा जिलाध्यक्ष के 42 दावेदारों नें किया आवेदन, सूची जारी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीजेपी मंडल अध्यक्षों की घोषणा के बाद ही शनिवार को जिला चुनाव अधिकारी के सामने 42 दावेदारों नें आवेदन पत्र दाखिल कर दिये| नामांकन के दौरान पार्टी कार्यालय पर भीड़ रही| दावेदार बड़े नेताओं से अपनी-अपनी गुणा-गणित लगानें में जुटे रहे|

शहर के आवास विकास स्थित बीजेपी के जिला कार्यालय पर जिला चुनाव अधिकारी सुमन चतुर्वेदी नें जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन लिये | जिसमे अनुज मिश्रा, संदेश राजपूत, सोहन लाल दिवाकर, अजीत महाजन, आदेश गुप्ता, अभिषेक त्रिवेदी, अतुल दीक्षित, फतेहचन्द्र वर्मा, प्रदीप सिंह, पियूष द्विवेदी, दिलीप भारद्वाज, जितेन्द्र सिंह, रश्मि दुबे, कुलदीप दुबे, शैलेन्द्र सिंह राठौर, डीएस राठौर, धीरेन्द्र वर्मा, संजीब गुप्ता, बबिता पाठक, वीके गंगवार, मयंक बुंदेला, विनीत कुमार, विमल कटियार, हिमांशु गुप्ता,
रुपेश गुप्ता, सुनील कुमार रावत सुबोध शर्मा,प्रदीप कुमार पाल, संदीप कुमार शाक्य, डा. हेमचन्द्र वर्मा, वरुण गंगवार, अवनीश चतुर्वेदी, भूदेव सिंह राजपूत, डा. प्रभात अवस्थी, आदित्य मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह, उदय प्रताप सिंह, रामवीर चौहान, शैलेन्द्र राजपूत, भास्कर दत्त द्विवेदी, नवनीत पाल व वीरेंद्र सिंह राठौर नें नामांकन किया|
सामान्य 22, 18 पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित वर्ग के दो नामांकन
जिला कार्यालय पर जमा किये गये आवेदनों में कुल 22 सामान्य वर्ग के नेताओं नें नामाकंन किया| वहीं पिछड़ा वर्ग के 18 नामाकंन किये गये| वहीं अनुसूचित वर्ग से केबल दो नामांकन पत्र हो आये|

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुए नामांकन
नामाकंन जिलाध्यक्ष के कार्यालय में लिए गये| मौके पर सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर , जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता की मौजूदगी भी रही|
श्याम वाल्मीकि का नाम सूची से गायब
बीजेपी नेता श्याम वाल्मीकि नें अपना आवेदन पत्र चुनाव अधिकारी को दिया| लेकिन जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी के द्वारा जो सूची मीडिया को उपलब्ध करायी गयी| उन 42 लोगों में श्याम वाल्मीकि का नाम ही नही था| श्याम वाल्मीकि नें बताया कि यह गलत है|उन्होंने अपना नामाकंन किया था| उन्हें भी जिलाध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया में भाग लेनें का हक है| उन्होंने जिलाध्यक्ष और प्रांतीय परिषद के लिए आवेदन किया है| उनकी बात हो गयी है उनका नाम जिलाध्यक्ष की सूची में शामिल किया जायेगा| चुनाव अधिकारी सुमन चतुर्वेदी नें बताया कि जो सूची 42 लोगों की तैयार हुई है वहीं फाइनल है| उसी सूची पर आगे की कार्यवाही होगी|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments