Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाइकों की भिडंत में घायल युवक की मौत

बाइकों की भिडंत में घायल युवक की मौत

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता)बाइकों की भिंडत में युवक मार्ग दुर्घटना में घायल हो गये, जिसे उपचार के लिए लोहिया में भर्ती किया गया, जहाँ से हालत नाजुक होने पर सैफई मेडिकल कालेज के लिए रिफर किया गया| रास्ते में युवक नें दम तोड़ दिया|

थाना क्षेत्र के ग्राम धुरिहार निवासी 35 वर्षीय रविकांत बीते बुधवार की शाम लगभग 7 बजे बाइक से मोहम्मदाबाद दावत खाने जा रहा था| थाना नवाबगंज के ग्राम बराकेशव के निकट सामने से तेजी से बाइक लेकर आ रहे किशोर ने बाइक सबार रविकान्त के टक्कर मार दी| जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये| दोनों को एंबुलेंस से लोहिया भेजा गया| प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर रविकांत व दूसरे अन्य को सैफई मेडिकल कालेज भेजा गया| जहां रास्ते में रविकांत की मौत हो गयी| परिजन उसका शव घर लेकर चले आये| सुबह मृतक के चचेरे भाई अभिजीत ने पुलिस को फौती तहरीर दी| दारोगा नरेश कुमार नें पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| मृतक की पत्नी पूनम देवी व मां अर्चना देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के दो पुत्र हैं|

Most Popular

Recent Comments