जंगली जानवर के पंजों के निशान मिलने से ग्रामीणों में हड़कप

FARRUKHABAD NEWS

देखें वीडियो- https://youtu.be/9bb_qjkaxvw?si=1oHL1GaCB0-gzDoj। फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)बीते दो दिन पूर्व ही तेंदुआ नें लगभग 10 ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मियों को घायल किया था| जिसकी ग्रामीणों में दहशत अभी कम नही हुई थी कि ग्रामीणों नें एक जंगली जानवर के निशान देखें जानें से हड़कंप मच गया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के नुरपुर जसमई में बीते दिन तेंदुआ का आतंक फैला था| नूरपुर
जसमई गाँव से कुछ दूर ही कोतवाली मोहम्मदाबाद का गाँव पीपल गाँव के मजरा कुड़रिया में ग्रामीणों नें खेतों में बुधवार को जंगली जानवरों के निशान देखे| जिसकी सूचना पर उप प्रभारी वन अधिकारी ओम प्रकाश अपनी टीम के साथ पंहुचे, कोतवाल मोहम्मदाबाद विनोद शुक्ला भी पुलिस बल के साथ आ गये| वन विभाग की टीम नें खेतों में जंगली जानवरों के पैरों के निशान देखकर जाँच की|
कैम्प करेगी वन विभाग की टीम
मजरा कुड़रिया में जब तक जंगली जानवरी की पुष्टि नही हो जाती तब तक वन विभाग की टीम को कैम्प करनें के निर्देश दिये गये हैं| फिलहाल ग्रामीण दहशत में हैं| उप प्रभारी वन अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि जंगली जानवर के पंजो के निशान की जाँच की जा रही है| अभी तेंदुआ या किस जानवर के पंजे है इसकी पुष्टि नही हुई है| आवश्यकता होगी तो कानपुर से टीम बुलायी जायेगी|