माफिया अनुपम दुबे के गैंग सदस्य विनय उर्फ सोनू की दो करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई नगर संवाददाता) माफिया अनुपम दुबे के गैंग सदस्य विनय दुबे उर्फ सोनू की गैंगेस्टर के तहत दो करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क किया गया है|

13 नवंबर 2021 को शहर कोतवाली में अनुपम दुबे व उसका भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन व साथी अभिषेक रस्तोगी उर्फ सोनू रस्तोगी पुत्र पन्ना लाल रस्तोगी निवासी वृन्दावन गली थाना कोतवाली फर्रुखाबाद, पंकज रस्तोगी उर्फ वंशी रस्तोगी पुत्र पन्नालाल रस्तोगी निवासी वृन्दावन गली फर्रुखाबाद, विनय दुबे उर्फ सोनू पुत्र उमेशचन्द्र दुबे निवासी मोहल्ला नवाब न्यामत खाँ फर्रुखाबाद, संदीप पाठक उर्फ अक्कू पाठक पुत्र सत्य प्रभाकर पाठक निवासी बागकूंचा महावीरगंज रस्तोगी धर्मशाला फर्रुखाबाद, गौरव गुप्ता पुत्र हरिबाबू गुप्ता निवासी बूरावाली गली फर्रुखाबाद, देवेन्द्र मिश्रा उर्फ डब्बू मिश्रा पुत्र काशीनाथ मिश्रा निवासी कटरा बू अली खाँ फर्रुखाबाद, अभिषेक उर्फ अभि दुबे पुत्र बृजेश कुमार दुबे निवासी मोहल्ला घेर श्यामू खाँ निकट घूँघट पैलेस आईटीआई चौराहा फर्रुखाबाद, संदीप दुबे पुत्र नरेश दुबे निवासी घेर श्यामू खाँ निकट घूँघट पैलेस के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही की गयी थी|
गैंगेस्टर की कार्यवाही के तहत प्रशासक तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय के साथ थानाध्यक्ष मऊदरवाजा बलराज भाटी ने मोहल्ला न्यामत खां पश्चिम मे विनय दुबे उर्फ सोनू व उनकी पत्नी रेनू दुबे के नाम अबैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति जिसकी कीमत दो करोड़,पचास लाख, 64 हजार, 9 सौ रूपये को कुर्क किया |