फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) अमृतपुर क्षेत्र में साइबर ठगी करनें का धंधा तेजी से पनप रहा है| जिसमे कई बार आरोपियों को जेल भी भेजा गया लेकिन उसके बाद भी उनकी जड़े नही खोदी जा सकी| कुछ आरोपी अभी भी फरार है| उनकी गिरफ्तारी के लिए साइबर अपराध शाखा प्रयास कर रही है|
थाना क्षेत्र के गांव नगला हुसा में बीती रात क्षेत्राधिकारी रविंद्रनाथ राय, थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी, चौकी इंचार्ज विमल कुमार ने भारी फोर्स बल के साथ दबिश दी, जिससे अपराधियों में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी में मुताबिक साइबर अपराध थाना फतेहगढ़ में एक मुकदमा पंजीकृत हुआ था, जिसमें नगला हूसा निवासी आशीष कुमार पुत्र नेकराम को जस्ट डायल एप के माध्यम से ट्रांसपोर्ट के नाम पर अंतर्राज्यीय अंतरजनपदीय स्तर पर ठगी करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया| उसी के साथ में गांव के ही निवासी सचिन पुत्र शिवराज सिंह, आकाश पुत्र विपिन, प्रदीप शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा, मोहित पुत्र श्रीपाल, पवनीश पुत्र वीरपाल, गोविंद कश्यप पुत्र विनोद कश्यप के विरुद्ध जनपद फतेहगढ़ साइबर क्राइम थाने में धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया | जिसमें गोविंद कश्यप जो सरगना को सिम व अकाउंट उपलब्ध कराता था। जिसको देखते हुए क्षेत्राधिकार रवींद्रनाथ राय ने भारी फोर्स के साथ गांव में दबिश दी| मौके से अपराधी भाग गए।