माफिया अनुपम दुबे के भाई डब्बन दुबे के मुकदमें की फाइल पुलिस चौकी से गायब

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) माफिया अनुपम दुबे के भाई डब्बन दुबे के मुकदमें की फाइल संदिग्ध रूप से चोरी कर ली गयी| मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया| बड़ा सबाल यह है जब पुलिस सुरक्षा से सरकारी फाइल गायब हो गयी तो फिर शक किस पर किया जाये| मामले में खुद खाकी ही जबाब नही दे पा रही है|

दरअसल थाना मऊदरवाजा में उपनिरीक्षक बलवीर सिंह ने गैंगेस्टर में फरार अनुराग दुबे उर्फ डब्बन, ब्रजेन्द्र मोहन अग्निहोत्री, नोटरी कर्ता राजीव कुमार निवासी गोला कोहना फतेहगढ़, स्टाम्प पेपर विक्रेता ज्ञान प्रकाश गुप्ता निवासी याकूतगंज के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था| जिसकी फाइल गायब हो गयी| उपनिरीक्षक बलवीर सिंह नें मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे बताया कि बीते 2 अक्टूबर 2024 को डब्बन व उसके साथ ब्रजेन्द्र मोहन अग्निहोत्री, नोटरी कर्ता राजीव कुमार, स्टाम्प पेपर विक्रेता ज्ञान प्रकाश गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| जिसकी सभी दस्तावेज डाक में देकर विवेचक उपनिरीक्षक स्वदेश कुमार को सूचना भी दे दी| 4 अक्टूबर को दारोगा स्वदेश कुमार नें बताया कि मुकदमा की फाइल कार्यालय में है मैं पुलिस लाइन में हूँ मुकदमे की फाइल लेते आना| दारोगा बलवीर सिंह ने बताया कि उसने वह फाइल पुलिस अधीक्षक के ओ आर में पुलिस लाइन आकर दे दी थी | 11 अक्टूबर को जब डब्बन के मुकदमें की फाइल फोटो कापी के लिए मांगी तो उपनिरीक्षक स्वदेश कुमार नें बताया कि डब्बन के मुकदमें की फाइल बीबीगंज चौकी से किसी अज्ञात नें चोरी कर ली| मामले में मुकदमा दर्ज कर जाँच प्रभारी निरीक्षक भोलेंद्र चतुर्वेदी को दी गयी है|