Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमाफिया के गेस्ट हाउस के पीछे मिला अधेड़ का शव

माफिया के गेस्ट हाउस के पीछे मिला अधेड़ का शव

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) माफिया अनुपम दुबे के गेस्ट हाउस के पीछे एक अधेड़ का शव पड़ा मिला| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| कोतवाली क्षेत्र के अलाबलपुर निवासी 50 वर्षीय रामनिवास पुत्र राजाराम मानसिक विक्षिप्त बताये गये| इंद्रा नगर निवासी फूल सिंह अपने इटावा-बरेली हाई-वे पर गांधी नगर में बने अनुपम दुबे के गेस्ट हाउस के पीछे खेत पर गये, तो खेत के निकट रामनिवास के शव को देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी | शव की शिनाख्त मृतक रामनिवास के बड़े भाई ब्रजमोहन की| ब्रजमोहन ने बताया की उसके भाई का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। राजाराम की शादी नही हुई थी तीन भाइयों मे दूसरे नंबर का था । बृजमोहन ने पुलिस को तहरीर दी| प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ल पुलिस बल व फील्ड यूनिट के साथ पंहुचे और जाँच की| कस्बा इंचार्च महेंद्र सिंह ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Most Popular

Recent Comments