फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सेन्ट्रल जेल चौकी प्रभारी सहित चार और उपनिरीक्षकों का तबादला किया है|
एसपी नें बुधवार शाम को सेन्ट्रल जेल चौकी प्रभारी धमेंद्र सिंह गहलोत को थाना अमृतपुर भेजा है| जबकि अमृतपुर में तैनात दारोगा प्रशांत कुमार को सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ का चार्ज दिया है| विद्या सागर तिवारी का कायमगंज की कस्बा चौकी से शहर की कादरी गेट चौकी पर किया गया था लेकिन बुधवार शाम को इस आदेश पर रोंक लगाते हुए एसपी नें उनका तबादला कायमगंज की मंडी चौकी प्रभारी के पद पर किया है| मंडी चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार कश्यप को थाना कादरी गेट के कादरी गेट चौकी का प्रभारी बनाया है|