Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद से आठ खिलाड़ियों का मंडल स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में राज्य...

फर्रुखाबाद से आठ खिलाड़ियों का मंडल स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए चयन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद से आठ खिलाड़ियों का मण्डल स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में फर्रुखाबाद से बालिका वर्ग में चार प्रतिभागियों और बालक वर्ग में भी चार प्रतिभागियों का राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है |
सनातन धर्म इंटर कॉलेज इटावा में आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए जिला स्तर पर चयनित 16 प्रतिभागी मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने इटावा गए हुए थे| इनमें से बालक वर्ग में अण्डर 14 वर्ग में हर्ष शर्मा, युवराज गुप्ता एवं विनय सिंह तीनों ही रस्तोगी इंटर कॉलेज के प्रतिभागियों का चयन तथा अण्डर 17 में प्रियांशु कुमार रस्तोगी इंटर कॉलेज के विद्यार्थी का चयन हुआ है| बालिका वर्ग में अण्डर 14 में आराध्या कुशवाहा एनए केपी इंटर कॉलेज एवं सृष्टि राजपूत कनोडिया इंटर कॉलेज का तथा अण्डर 17 में अवंतिका अग्निहोत्री एन ए के पी तथा दिव्या कश्यप एनएकेपी इंटर कॉलेज का चयन हुआ है| इन प्रतिभागियों के साथ कोच नीता दुबे एनएकेपी इंटर कॉलेज, इंदिरा राठौर कनोडिया इंटर कॉलेज तथा टीम मैनेजर गजेंद्र सिंह चौहान रस्तोगी इंटर कॉलेज साथ रहे| जिले से 8 प्रतिभागियों के राज्य स्तर पर चयन होने पर रस्तोगी इंटर कॉलेज के टेबल टेनिस कोच डॉ. यशवंत सिंह राठौर ने तथा प्रधानाचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी, इंदु मिश्रा एवं सुमन त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें प्रेषित की|

Most Popular

Recent Comments