फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हत्या आदि के मुकदमें में राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) जखा याकूतगंज में निरुद्ध बाल अपचारी फरार हो गया | मामले में फरार बाल अपचारी सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है|
जनपद मैनपुरी के करहल निवासी एक बाल अपचारी बीते 7 जुलाई 2024 को जान लेवा हमले आदि के मामले में बाल सम्प्रेक्षण गृह में निरुद्ध किया गया था| बीते 31 अगस्त को शाम लगभग 5:40 बजे संस्था की बाहरी दीवार से फांदकर भाग गया| मामला सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया| मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी नें कोतवाली फतेहगढ़ में फरार बाल अप चारी, केयर टेकर राजकुमार, आउट सोर्सिंग कर्मचारी अश्वनी कुमार, विजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| इंस्पेक्टर हरिश्याम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
बच्चा जेल से बाल बंदी फरार, बाल अपचारी व केयर टेकर सहित चार पर मुकदमा
RELATED ARTICLES