फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव नें जनपद में संगठन में रहकर अनुशासनहीनता करनें वालों पर कार्यवाही के संकेत दिये हैं| जल्द ही जिला समाजवादी पार्टी के कुछ लोगों पर कार्यवाही का हंटर चल सकता है|
सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव के साथ ही जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव आदि नें कन्नौज में सपा सुप्रीमों से भेट की| जिलाध्यक्ष नें सपा सुप्रीमों को कायमगंज के भगौतीपुर मामले की रिपोर्ट सौंपी| प्रतिनिधि मंडल की रिपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से चर्चा की। साथ ही जनपद में कुछ लोगों द्वारा अनुशासनहीनता करने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया, जिस पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा शीघ्र ही पार्टी में अनुशासन को खराब करने वाले लोगों पर कार्रवाई करेंगे। जिला प्रवक्ता विवेक यादव नें बताया कि सुप्रीमों नें उन्हें अलग से जिले में जिम्मेदारी दी है| जिस पर वह कार्य करेंगे| जिले की सपा नेताओं की तस्वीर को अखिलेश यादव नें सोशल मीडिया पर साझा किया है| पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी आदि नेता दिख रहे हैं|
सपा सुप्रीमों का फरमान, पार्टी में अनुशासनहीनता करनें वालों पर गिरेगी गाज
RELATED ARTICLES