Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडियूटी कर रहे सिपाही की बाइक चोरी

डियूटी कर रहे सिपाही की बाइक चोरी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) डियूटी पर गये सिपाही की बाइक चोरों नें पर कर दी| जब सिपाही को जानकारी हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी| सिपाही जो दूसरों की सुरक्षा के लिए तैंनात किया गया था उसने खुद की बाइक चोरी किये जानें की तहरीर दी|
कोतवाली मोहम्मदाबाद में तैनात सिपाही यशवीर सिंह नें दी गयी तहरीर में कहा कि 16 अगस्त को रात 12:10 बजे सिपाही राजनपाल के साथ अपनी निजी बाइक से डियूटी पर निकला था| जहाँ सूचना मिली की कोई व्यक्ति फांसी लगानें की कोशिश कर रहा है| उसी दौरान ग्राम बनपोई के निकट भूरा की दुकान पर बाइक खड़ी कर दी| जब वापस आये तो बाइक गायब थी| घटना के 13 दिन बाद सिपाही नें बाइक चोरी की तहरीर दी| कोतवाल मनोज भाटी नें बताया कि तहरीर मिली है जाँच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments