Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकांग्रेस ने किया था संविधान समाप्त करने का कार्य: वीएल वर्मा

कांग्रेस ने किया था संविधान समाप्त करने का कार्य: वीएल वर्मा

फर्रुखाबाद(जेएनआई ब्यूरो) वीरांगना अवंतीवाई की 193 वीं जयंती पर लोधी महासभा के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l जिसमें पंहुचे राज्य मंत्री वीएल वर्मा ने कहा की कांग्रेस ने संविधान समाप्त करने कर कार्य किया थाl शहर के नवभारत सभा भवन में आयोजित शहीद वीरांगना महारानी अवंतिबाई की जन्मोत्सव कार्यक्रम में पंहुचे केंद्रीय सामाजिकन्याय,अधिकारिता,उपभोक्ता खांड व सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री बीएल वर्मा व सांसद मुकेश राजपूत नें महारानी अवंतीबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किये । राज्य मंत्री नें इतिहास बताते हुए कहा कि अवंतीबाई का जन्म म. प्र. में हुआ और राजा विक्रमादित्य के साथ उनका विवाह हुआ था। राजा की अस्वस्थता के कारण रामगण का शासन अवंतीवाई ने संभाला।रानी ने अंग्रेजो के रामगढ़ को खाली करो के फरमान के खिलाफ लड़ाई का बिगुल फूक दिया और रामगढ़ की चार हजार सेना अंग्रेजो के खिलाफ जमकर लड़ी और वीरगति को प्राप्त हुई। उन्होंने कहा की बाबू कल्याण सिंह के समय 1992 में जब बाबरी मस्जिद ढहाई गई थी तब कांग्रेस ने मप्र.,उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल की सरकारों को बर्खास्त कर दिया था इस तरह कांग्रेस ने उस समय संविधान को समाप्त करने का काम किया था। विशिष्ट अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि लोधी समाज काफी स्वाभिमानी व सम्मानित है। गुलाब सिंह लोधी ने लाल किले पर झंडा फहराया और अंग्रेजो की गोली से शहीद हो गए। मैं तीसरी बार मात्र 25,00 वोटो से ही जीत पाया क्योंकि वोट का प्रतिशत पूरे देश में सैकड़ो प्रत्याशियों का काफी कम रहा क्योंकि सपा,कांग्रेस ने मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर भाजपा द्वारा संविधान समाप्त करने की अफवाह उड़ाई जिससे वोट का प्रतिशत काफी कम रहा। उन्होंने 21 को कल्याण सिंह को तीसरी वर्ष श्रद्धांजलि देने के लिए लखनऊ जाने का समाज के लोगो से आवाहन किया, जाने के लिए 50 बस की व्यवस्था करने की बात कही। तिर्वा के विधायक कैलाश राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल राजपूत सहित कई ने संबोधन दिया। कार्यक्रम में लगभग 50 हाईस्कूल,इंटर मीडियट के 85% अंक पाने वाले मेधावियों को अतिथियो ने प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर एवम् 10 वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया गयाल राहुल राजपूत संकिसा पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, अनिल कुमार राजपूत नगर पंचायत अध्यक्ष, शमशाबाद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामकिशोर राजपूत, भूदेव राजपूत, मास्टर फतेहचंद राजपूत,संयोजक पुरूषोत्तम वर्मा, कौशलेंद्र राजपूत, अमित, अर्पित राजपूत, श्यामसुंदर लल्ला, धीरेंद्र राजपूत, स्वामी अभिषेकानंद आदि मौजूद रहे।

Most Popular

Recent Comments