Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडिजिटल उपस्थिति का शिक्षकों ने किया बहिष्कार, आंदोलन की चेतावनी

डिजिटल उपस्थिति का शिक्षकों ने किया बहिष्कार, आंदोलन की चेतावनी


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में डिजिटल उपस्थिति आज यानी आठ जुलाई से लागू हो रही है, लेकिन इसके साथ ही शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया है। जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा| जनपद में 1576 परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल उपस्थिति लागू है|

सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों को टैबलेट दिए गए हैं। तमाम सूचनाओं का आदान प्रदान करने के साथ ही विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति भी टैबलेट के माध्यम से ही लगेगी। तमाम संगठन डिजिटल उपस्थिति का विरोध कर रहे हैं। शिक्षकों को लग रहा है कि इससे दूर के विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के सामने समस्या आएगी। क्योंकि उपस्थिति एक निर्धारित समय पर केवल विद्यालय में जाकर ही लगाई जा सकेगी, जिसमें लोकेशन आदि सब दर्ज होगा। मामले के विरोध में शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रवेश कटियार, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिला महामंत्री मजार मोहम्मद, प्रदेश संयुक्त मंत्री अटेवा वीरेंद्र त्रिवेदी, विशिष्ट बीटीसी बेलफारी एसोसिएशन ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, बेसिक शिक्षक संघ अध्यक्ष मनोज कुमार के साथ कलेक्ट्रेट पंहुचकर सीएम योगी को सम्बोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में एसडीएम को सौंपा| शिक्षक नेताओं ने नारेबाजी भी की | जिलाध्यक्ष संजय तिवारी नें बताया की पहले शिक्षक समस्याओं को सरकार हल करे| 30 दिन की ईएल, ऑफ डे लीव सरकार दे| उसके बाद सरकार डिजिटल उपस्थिति शिक्षकों के ऊपर थोपे| प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर संगठन नें ज्ञापन सौंपा है | लिहाजा आगामी निर्देश मिलते ही आंदोलन को धारा दी जायेगी| आलोक कुमार द्विवेदी, पुष्पा सिंह, दीपक शर्मा, सुनील दीक्षित, कुशल मिश्रा, विजेंद्र विजेंद्र पाल सिंह, सतीश चंद एटा जिलाध्यक्ष, पीयूष कटियार आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments