Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEजरा सी बारिश में ही वह गयी पीडब्लूडी की गुणवत्ता

जरा सी बारिश में ही वह गयी पीडब्लूडी की गुणवत्ता

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बाढ में किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए चित्रकूट (डिप) पुलिया पर रेलिंग का कार्य किया गया था | जिसमें डाली गयी मिट्टी पहली बारिश में ही वह गयी| जिससे एसडीएम नें कड़ी नाराजगी जाहिर की है|

चित्रकूट डीप पर प्रतिवर्ष बाढ के समय भीषण जलप्रवाह होता है| लिहाजा हर साल कई लोग अपनी जान गवा देते है| जिसको देखते हुए पीडब्लूडी नें सड़क के दोनों किनारों पर लोहे की रेलिंग लगायी गयी| जिसके पास ही मिट्टी का भराव डाला गया था| जो जरा से बारिश में ही वह गयी | विगत साल चार युवकों की डूब कर मौत हो गयी थी| एसडीएम नें मौके पर आकर निरीक्षण किया| एसडीएम रविंद्र सिंह ने कहा की चित्रकूट पुलिया निर्माण में जो गड़बड़ी मिली है| सम्बंधित को रिपोर्ट भेजी जाएगी|


Most Popular

Recent Comments