Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचिकित्सक ने राहगीरों को किया शरबत वितरण

चिकित्सक ने राहगीरों को किया शरबत वितरण

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सोमवार को चिकित्सक नें जेष्ठ माह की एकादशी पर राहगीरों को शीतल शरबत का वितरण किया| जिससे लोगों नें शरबत का आनन्द लिया|
शहर के चौक पर समाजसेवी राधा भक्त चिकित्सक मनोज महरोत्रा व अस्पताल संचालक विनोद अग्निहोत्री के साथ शरबत का वितरण किया| ठंडा शरबत पीने के लिए ई रिक्शा चालक ठेली वाले मजदूर एवं आम आदमियों ने शरबत पीकर भीषण गर्मी से राहत की सांस ली| डा. राहुल राजपूत ,डा राज दीक्षित, शिशिर टंडन, श्याम अग्निहोत्री, मोनू राजपूत ,अंकुर पाठक, प्रियम अग्रवाल आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments