Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडायल 112 पुलिस के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ी, महिला सिपाहियों से...

डायल 112 पुलिस के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ी, महिला सिपाहियों से छेड़छाड़

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पूर्व सैनिक द्वारा अपनी पत्नी के साथ की जा रही मारपीट की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पंहुची। पुलिस ने आरोपी पूर्व सैनिक को पकड़ने का प्रयास किया तो वह पुलिस कर्मियों के साथ हमलावर हो गया। पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ दी और महिला सिपाहियों के साथ छेड़छाड़ की। मामले में पुलिस ने पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर लिया। थाना कादरी गेट में नगला मसेनी निवासी देव कुमारी ने डायल 112 को सूचना दी कि उसका पति कुंबरपाल उसके साथ मारपीट कर रहा है, उसे घर से बाहर निकाल दिया है। सूचना मिलने पर पीआरबी चालक विमलेश कुमार सिपाही गंभीर सिंह दो महिला सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। चालक विमलेश कुमार ने दर्ज कराये गए मुकदमें में कहा है कि जब उन्होंने आरोपी कुंबर पाल को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने साथ गईं महिला सिपाहियों से अभद्रता कर बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया, जब पीआरबी चालक विमलेश आगे आए तो उनके साथ मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ दी। नेमप्लेट तोड़ दी। चालक विमलेश ने आरोपी पूर्व सैनिक कुंवरपाल को दबोच लिया और थाने ले आये। पुलिस ने धारा 323,504,506,354,332,353 व 7 क्रिमिनल ला एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना कादरी गेट के प्रभारी निरीक्षक अवध नारायण पाण्डेय ने बताया की आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पत्नी ने भी दर्ज कराया मुकदमा : महिला देव कुमारी ने भी अपने पति पूर्व सैनिक कुंबर पाल के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी व घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया।

Most Popular

Recent Comments