Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहाई स्कूल में प्रियम व इंटर में कल्पना व उपासना जिला टॉप

हाई स्कूल में प्रियम व इंटर में कल्पना व उपासना जिला टॉप


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है| जनपद में बेहतर प्रदर्शन करनें वाले विधार्थियों को बधाईयों का दौर शुरू हो गया है| जनपद में हाई स्कूल में प्रियम व इंटर में कल्पना व उपासना नें जिला टॉप किया है|
सरस्वती विद्या मन्दिर श्याम नगर के छात्र प्रियंम राठौर ने 95.50 प्रतिशत अंक लाकर जनपद में हाई स्कूल की परीक्षा में जिला टॉप किया है| वहीं राजकीय इंटर कालेज अयान अंसारी 95.17 प्रतिशत अंग पाकर जिले में दूसरे पायदान पर रहे| वहीं स्वराज वीर इंटर कालेज कमालगंज की छात्रा अक्षरा नें 95 प्रतिशत अंक लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया|
वहीं बात करें इंटर परीक्षा के परिणाम की तो कमालगंज के स्वराज वीर इंटर कालेज की छात्रा कल्पना राठौर नें 96.20 प्रतिशत व एसडीइंटर कालेज पहला रजीपुर की छात्रा उपासना यादव नें भी 96. 20 प्रतिशत अंक पाकर जिले में पहला स्थान बनाया| सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज फतेहगढ़ के छात्र अजय कुमार नें 95.80 प्रतिशत अंक पाकर जिले में दूसरा स्थान बनाया| एसडी इंटर कालेज पहला रजीपुर की छात्रा अरुणिमा सिंह नें 95.60 प्रतिशत व आदर्श राम स्वरूप इंटर कालेज जहानगंज की छात्रा रानी नें भी 95.60 पाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया|

Most Popular

Recent Comments