Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबसपा ने ' क्रांति पाण्डेय' को बनाया प्रत्याशी

बसपा ने ‘ क्रांति पाण्डेय’ को बनाया प्रत्याशी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) काफी लंबे इंतजार के बाद बसपा ने जनपद में लोकसभा चुनाव के दौरान ब्राह्मण कार्ड खेला है। बसपा ने छात्र नेता रहे क्रांति पाण्डेय को अपना प्रत्याशी बनाया है। शहर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी क्रांति पाण्डेय लगातार कांग्रेस से जुड़े थे। वह छात्र नेता के साथ ही व्यापारी भी हैं। लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस बार लोकसभा का टिकट क्रांति को देकर सभी को चौका दिया है। क्रांति की टिकट की घोषणा होने से उनके समर्थको में खुशी की लहर है। इसके साथ ही जिले के बसपा संगठन को भी टिकट घोषित होने से नई ऊर्जा मिली। बसपा लोकसभा प्रत्याशी क्रांति पाण्डेय ने जेएनआई को बताया सुप्रीमो ने उनके ऊपर भरोसा दिखाया है। वह सभी के सहयोग से उनके भरोसे पर खरे उतरेंगे।

Most Popular

Recent Comments