Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाकियू व्लाक सचिव सहित चार परिजनों पर मुकदमा

भाकियू व्लाक सचिव सहित चार परिजनों पर मुकदमा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलना भाकियू नेताओं पर भारी पड़ गया है| लिहाजा भाकियू व्लाक सचिव पर तीसरा मुकदमा दर्ज किया गया है|
दरअसल लेखपाल साबन कुमार नें दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा कि ग्राम कमालुद्दीनपुर निवासी भाकियू व्लाक सचिव रामनारायण पाण्डेय के घर के निकट आरआरसी सेंटर का निर्माण होना था| लेकिन रामनारायण इस बात पर तैयार नही थे| जिससे तहसीलदार कर्मवीर के साथ रामनारायण वार्ता कर रहे थे| उसी दौरान रामनारायण उत्तेजित होकर कहनें लगे कि आरआरसी सेंटर नही बनने देगें इसके साथ ही उनकी पत्नी नीता पाण्डेय, पुत्र देवाशीष व पुत्रबधू द्वारा गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देनें लगे| उसी दौरान रामनारायण के पास किसी का फोन आया और वह घर के भीतर गये और एक सीसी लेकर बाहर आये, रामनारायण ने कहा कि उसने जहर पी लिया है| तुम सबको फंसा देंगे| मामले का वीडियो बनाया तो आरोपियों नें उसे भी पटक कर तोड़ दिया| मुकदमें की जाँच अवर निरीक्षक श्याम बाबू को दी गयी है|

Most Popular

Recent Comments