फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सीएम योगी से निर्धारित समय से 15 मिनट पहले मंच पर पंहुच कर सभी को चौका दिया| इसके साथ ही वह तय समय से पूर्व ही रवाना भी हो गये|
दरअसल सीएम योगी के सरकारी कार्यक्रम के अनुसार वह 1:55 दोपहर को मंच पर पंहुचनें का कार्यक्रम था| लेकिन सीएम योगी लगभग 1:35 पर ही मंच पर आ गये| यह देखकर सभी भौचक्के रह गये| उन्होंने लगभग 23:34 मिनट तक भाषण दिया|
सीएम योगी नें 15 मिनट पहले पंहुच सभी को चौंकाया
RELATED ARTICLES