फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पत्नी के मायके से ना आनें से खफा युवक नें जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी| पुलिस ने शव का पचनांमा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
थाना कादरी गेट के ग्राम देवरामपुर निवासी 20 वर्षीय अवधेश पुत्र सतीश एक ट्रांसपोर्ट पर कार्य करता था| जबकि उसके पिता टैक्सी चालक हैं| उसका दो साल पूर्व ज्योति से विवाह हुआ था| पत्नी बीते कुछ माह से मायके में ही रह रही है| वह पत्नी को अपने घर लानें के लिए ससुराल गया और पत्नी ससुराल आनें को राजी नही हुई| इसके साथ ही उसकी चार माह की बेटी से भी उसको नही मिलने दिया| ससुराल आकर उसने घर के कमरें में जहरीला पदार्थ खा लिया| परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| मृतक की माँ रानी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| अवधेश की मौत की सूचना पर उसकी पत्नी ज्योति लोहिया अस्पताल आयी उसके बाद वापस मायके चली गयी| थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि प्रारम्भिक जाँच में जहरीला पदार्थ खानें से मौत होना प्रतीत हुआ है| पोस्टमार्टम कराया जा रहा है|
पत्नी के मायके से ना आने से झुब्ध युवक नें की खुदकुशी
RELATED ARTICLES