Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSटीटी से अभद्रता में 'जम्मू कश्मीर' का यात्री गिरफ्तार

टीटी से अभद्रता में ‘जम्मू कश्मीर’ का यात्री गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) ट्रेन में शराब पीकर यात्रा कर रहे यात्री को टीटी से अभद्रता करनें में रेलवे सुरक्षा बल नें गिरफ्तार कर लिया | उसका मेडिकल भी कराया| जिसमे एल्कोहल की पुष्टि हुई|
ट्रेन में अभद्रता करनें की सूचना टिकट निरीक्षक नें रेलवे सुरक्षा बल को दी | आरपीएफ नें ट्रेन की बोगी नंबर S5 के 56 नंबर पर यात्रा कर रहे संदीप कुमार निवासी खोजीपुरा जम्मू कश्मीर को दबोच लिया| आरोपी यात्री बोगी में महिला यात्रियों के साथ गाली गलौज कर रहा था| टीटी से दुर्व्यवहार की लिखित शिकायत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया| यात्री का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमे शराब सेबन की पुष्टि हुई| आरोपी पर विरुद्ध आरपीएफ थाना फर्रुखाबाद में रेल अधिनियम की धारा 145,146 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया|

Most Popular

Recent Comments