फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के भीतर नोएंट्री दिन में रहती है लेकिन उसके बाद भी बड़े वाहन मौका देखकर भीतर प्रवेश करनें से बाज नही आते| रविवार को नोएंट्री में घुसे डीसीएम को पुलिस नें पड़कर उसका चालान कर दिया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र से नोएंट्री में डीसीएम तिकोना होते हुए शहर के भीतर प्रवेश किया| जानकारी होनें पर यातायात प्रभारी रजनेश यादव व तिकोना चौकी इंचार्ज यतेन्द्र सिंह नें डीसीएम को कब्जे में ले लिया| चालक डीसीएम छोड़कर फरार हो गया |