‘जस्ट डायल एप’ से फर्जीबाड़ा करनें में चार गिरफ्तार, 9 के खिलाफ मुकदमा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जस्ट डायल एप से फर्जीबाड़ा करनें के मामले में पुलिस नें चार शातिरों को गिरफ्तार किया है| फर्जीबाड़ा से सम्बन्धित पेनकार्ड, आधार कार्ड, फर्जी बिलबाउचर आदि सामान बरामद किया है | पुलिस नें मामले में 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है|

थाना कादरीगेट पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा फर्जी प्रपत्रों के आधार पर जस्ट डायल एप की सहायता से ट्रान्सपोर्ट हेतु फर्जी खातों में धन ट्रान्सफर करवाने वाले गैंग के प्रिंस गुप्ता पुत्र प्रदीप कुमार निवासी बढपुर कादरीगेट, आर्यन पुत्र सुनील सिंह निवासी आवास विकास कादरीगेट हाल निवासी सृजना एनक्लेव निकट रेडियेन्टो हास्पिटल लकूला रोड थाना कादरीगेट, रोहित कुमार पुत्र रामऔतार शुक्ला निवासी शान्ति नगर पजाबा कादरीगेट, अनमोल सिंह उर्फ अन्नू पुत्र संजीव सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट गाँधी थाना राजेपुर जनपद फतेहगढ़ को गिरफ्तार किया गया|
आरोपियों नें पुलिस को बताया कि वह सभी लोग एक साथ मिलकर मोबाइल पर जस्ट डायल एप पर ट्रान्सपोर्ट के लिये डील करते है तथा उनको कम्प्यूटर के माध्यम से फर्जी कूटरचित दस्तावेज को एप व व्हाट्सएप के माध्यम से दिखाकर फर्जी खुलवाये गये खातों में पैसे डलवाते हैं जिनके एटीएम कार्ड हम लोग अपने पास रखते हैं। एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसा निकाल कर आपस में बांट लेते हैं। जब किसी व्यक्ति का काम नही होने पर अपने पैसे वापस मागंता है, तो हम लोग कम्प्यूटर से आरटीजीएस की फर्जी कूटरचित रसीद बनाकर उसको व्हाट्सएप कर देते है।
बरामदगी का विवरण
07 अदद मोबाइल फोन, 11 अदद एटीएम कार्ड, 03 अदद बैंक कार्ड, 03 अदद सिम कार्ड, फर्जी कूट रचित बिल बाउचर, 02 अदद पेन कार्ड, 02 अदद आधार कार्ड, 02 अदद आईडी कार्ड, 100 वर्क स्क्रीन शॉट बरामद हुआ है|