Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSटैम्पों की टक्कर से युवक की मौत, दोस्त घायल

टैम्पों की टक्कर से युवक की मौत, दोस्त घायल

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बाजार करनें जा रहे युवक की की टैम्पों की टक्कर से मौत हो गयी| जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया |
पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर अल्लागंज आदर्श नगर साहबगंज निवासी 20 वर्षीय करन सिंह पुत्र सालिग्राम अपने दोस्त 29 वर्षीय विनय सिंह पुत्र धर्मवीर के साथ बाजार करनें जा रहा था| उसी दौरान टैम्पों की टक्कर से दोनों घायल हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल लाया गया| जहाँ चिकित्सक नें करन सिंह को मृत घोषित कर दिया | मृतक सात भाईयों में सबसे छोटा था| मृतक की माँ शिवरानी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

Most Popular

Recent Comments