Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSई-रिक्शा की टक्कर से ग्रामीण की मौत

ई-रिक्शा की टक्कर से ग्रामीण की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) घर के बाहर निकलते ही ई-रिक्शा की टक्कर से ग्रामीण घायल हो गया | उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लाया गया| जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी| परिजन में चित्कार मच गयी|
थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम समैचीपुर निवासी 65 वर्षीय बेंचे लाल बीती रात अपने घर से निकल रहे, उसी दौरान निकल रहे ई-रिक्शा ने उसके जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया | उसे उपचार के बीती रात 8:30 बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया | जहाँ उपचार के दौरान रात10 बजे मृत घोषित कर दिया| मृतक की पत्नी राममूर्ति आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

Most Popular

Recent Comments