फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात भांजी की सहेली व उसके प्रेमी घर पर रोंकना दुकानदार को मंहगा पड़ गया| आधी रात में प्रेमी नें दुकानदार और उसकी विधवा बहन का चाकू से गला रेत दिया| जिससे दोनों को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| जहाँ चिकित्सक नें दुकानदार को मृत घोषित कर दिया| जबकि महिला का उपचार चल रहा है| हत्या करनें के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया| आरोपी के साथ आयी उसकी प्रेमिका को पुलिस नें हिरासत में ले लिया है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के भोलेपुर रेलवे क्रासिंग के निकट ज्योति शर्मा पत्नी स्वर्गीय दीपक शर्मा रहतीं है| उनके साथ में उनकी 22 वर्षीय पुत्री मानसी व 26 वर्षीय पुत्र विशाल भी रहता है| ज्योती का अविवाहित 50 वर्षीय भाई पप्पू पुत्र रामसेवक भी रहता है| उसने घर में कपड़े और परचून की दुकान खोल रखी है| मिली जानकारी में मुताबिक आधी रात को ज्योति की पुत्री मानसी की दोस्त नूर निवासी कासिम बाग अपने प्रेमी के साथ पंहुची और रात में घर में रुकनें का अनुरोध किया| जिस पर ज्योति नें अनुमति दे दी| रात में साथ आये युवक नें पप्पू से गुटखा खानें को कई बार माँगा जब पप्पू उठकर गुटखा देनें आया तो घर में रुके युवक नें ज्योति के गले में मफलर डालकर उसे रस्ते से हटानें का प्रयास किया| बहन की चीख सुनकर पप्पू भी आ गया| जिस पर आरोपी युवक नें चाकू से ज्योति व उसके भाई पप्पू का गला रेत दिया| और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया| दोनों घायल भाई बहन को रात 3:10 बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| जहाँ पप्पू को चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया| पुलिस नें रात में ही आरोपी के पिता निवासी शहर कोतवाली के तलैया मोहल्ले को हिरासत में ले लिया| फतेहगढ़ कोतवाल हरि श्याम सिंह नें जेएनआई को बताया कि युवती अपने प्रेमी के साथ परचून दुकानदार के घर रुकी थी| आरोपी की तलाश की जा रही है| जल्द खुलासा किया जायेगा|