Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपक्की दीवार गिरने से तीन मासूम घायल, दो रिफर

पक्की दीवार गिरने से तीन मासूम घायल, दो रिफर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार शाम सरकारी कालोनी के मकान की पक्की दीवार गिरने से उसमे दबकर तीन मासूम घायल हो गये| जिन्हें सीएचसी में भर्ती किया गया| प्राथमिक उपचार के बाद दो को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम कुईयां निवासी मिथुन कुमार को साल 2014 में पीएम आवास योजना के तहत पक्काघर आबंटित किया गया था| सोमवार को शाम उनकी 12 वर्षीय पुत्री रागिनी अपनें दोस्त 7 वर्षीय आरोही पुत्री राहुल व 8 वर्षीय निगम पुत्री रविन्द्र कुमार के साथ खेल रही थी| उसी दौरान मकान की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गयी| जिससे उसमे दबकर तीनों मासूम घायल हो गये | परिजन उन्हें सीएचसी लेकर पंहुचे जहाँ हालत गंभीर होनें पर निगम व आरोह को डॉ. आरिफ सिद्दीकी नें लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| जबकि आरोही का उपचार सीएचसी पर किया जा रहा है |

Most Popular

Recent Comments