Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनगर कीर्तन यात्रा में बरसा गुरु भक्ति का रस, झांकी पर बरसे...

नगर कीर्तन यात्रा में बरसा गुरु भक्ति का रस, झांकी पर बरसे फूल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सिक्खों के प्रथम गुरु नानक देव जी की 554 वीं जयंती के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में शहर में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस श्रृंखला में शनिवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में समाज के लोगों ने सेवा भाव के तहत रास्तों को साफ किया।

फतेहगढ़ गुरुद्वारा से निकाली गयी शोभायात्रा में निहंगों के करतब देखकर लोगों ने दांतो तले उंगली दबा ली। शोभायात्रा नें फतेहगढ़ की मुख्य मार्गों का भ्रमण किया| गुरु की साध संगत ने पूरा श्रंगार कर गुरुग्रंथ साहिब को रथ पर आसीन किया। रथ के आगे-आगे महिलाओं ने झाडू लगाकर मार्ग को साफ किया। इसके बाद सड़क पर पानी छिड़ककर फूलों से सजाया गया। रथ के आगे सिखलाई रेजिमेंट के आगे पंच प्यारे चल रहे थे। बैंड पर बज रही भक्ति धुन ने समाज के लोगें का मन मोह लिया। शोभायात्रा में आगरा के गुरुताल से आयी शस्त्र गदका पार्टी ने शोभायात्रा में हैरत अंगेज करतब दिखाए। गदका पार्टी में शामिल निहंगो ने सिर पर रखकर नारियल फोड़ना, तलवार बाजी, लड्ठ लड़ाई, आंखों पर नमक बांधकर तलवार से लक्ष्य भेदना आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यात्रा में महिलाओं ने ढ़ोलक की थाप पर गुरु नानक के भजन गाए। फतेहगढ़ में जगह जगह शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा आवास-विकास, लाल दरवाजा, घुमना, चौक होते हुए लोहाई रोड़ गुरुद्वारा में सम्पन्न हुई| इस दौरान फतेहगढ़ गुरु द्वारा कमेटी के प्रधान सरदार सूर्य प्रताप सिंह गिल, गुरुद्वारा कमेटी फर्रुखाबाद के प्रधान सरदार हरविंदर सिंह, सचिव फर्रुखाबाद चरन प्रीत सिंह, सरदार हरमीत सिंह, गुरुबिंदर सिंह, सरदार तोषित प्रीत सिंह, गुरमीत कौर आदि रहे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments