Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनकदी गायब करने में टप्पेबाज महिलाओं को दबोचा

नकदी गायब करने में टप्पेबाज महिलाओं को दबोचा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार बाजार आयीं तीन महिलाओं की नकदी गायब हो गयी| जानकारी होनें पर कुछ महिलाओं को पकड़ लिया गया| पुलिस उन्हें थानें ले आयी | थानें में दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक हुई|
शहर के मोहल्ला बंगशपुरा कोहना निवासी सुमालिया पत्नी बिलाल, पल्लबी पत्नी बीनू निवासी पल्ला, रचना पत्नी सुधीर श्रीवास्तव निवासी अर्रापहाड़पुर पर्स में रखी नकदी चोरी की गयी| मामले में पल्लबी नें शक होनें पर कुछ महिलाओं को दबोच दिया| जब आरोपी महिलायें कोतवाली लायीं गयी उनका पीड़ित महिलाओं से जमकर विवाद हो गया| बाद में पुलिस नें हस्तक्षेप कर मामले को शांत किया|

Most Popular

Recent Comments