Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशिविर में 11 मरीज मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयनित

शिविर में 11 मरीज मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयनित

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में आये मरीज की जाँच की गयी| जिसमे 11 मरीजों के मोतियाबिंद पाया गया| जिनका आपरेशन किया जायेगा|
शहर के डीपीवीपी कालेज मदारबाड़ी में डॉ. जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय के द्वारा जय भोले बाबा कमेटी के माध्यम से शिविर लगाया गया| शिविर सुबह 11 बजे से शाम दो बजे तक चला | शिवीर में डॉ. राम शर्मा के साथ उनके सहयोगी राधे शर्मा व काजल नें कुल 49 मरीजों का परीक्षण किया| जिसमे से 11 मरीजों के मोतियाबिंद की शिकायत पायी गयी| जिन्हें कानपुर आपरेशन के लिए भेजा गया| भोले बाबा कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, सचिव दर्शन शर्मा नें व्यवस्था देखी |

Most Popular

Recent Comments