तहसील दिवस में अबैध कब्जों की शिकायतों से घिरे रहे अफसर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया| जिसमे जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों नें फरियादियों की समस्या का सुना और उनके समाधान के आदेश दिये| जिलाधिकारी के तहसील दिवस में कुल 11 फरियादियों को मौके पर निस्तारण किया गया|
अमृतपुर तहसील में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी विकास कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया| जिसमे उनके पास 108 फरियादी पंहुचे जिसमे 11 को मौके पर समाधान हो सका| ग्रामीण रुल्लापुर निवासी राम निवास के द्वारा चकमार्ग पर अतिक्रमण हटाने, इस्माइलपुर निवासी रूबी नें पड़ोसी के गाली-गलौज करनें, राम सिंह निवासी तौफीक नें भू माफिया द्वारा खेत जोत लेनें, नरवीर नगला हुसा ने शिकायत की खेत पर दबंग का कब्जा करनें आदि की शिकायते की गयी| ज्यादातर शिकायते अबैध कब्जे की ही पंहुची| जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव भी रहीं|
सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया| जिसमे कुल 120 शिकायतें पंहुची जिसमे से आधा दर्जन को समस्या का समाधान मौके पर ही कर दिया गया| बजरिया सालिग्राम मोहल्ला के निवासियों नें मो. पुलखाम खैतनी खां स्थित दरगाह छोटे-बड़े साहब वक्फ संख्या 266 पर भाजपा नेता असलम कुरैशी द्वारा बिना मानचित्र के निर्माण कार्य करानें की शिकायत की गयी | कायमगंज तहसील में सीडीओ अरविन्द मिश्रा व सीओ सोहराब आलम नें समस्याओं को सुना|