सामूहिक विवाह में सात फेरे ले एक दूजे के हुए 84 जोड़े

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नगरपालिका परिषद अध्यक्ष की ओर से सेवाव्रत संकल्प कार्यक्रम में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में शनिवार शाम 84 जोड़े एक-दूसरे के हो गये।

शहर के बढ़पुर स्थित मधुर मिलन गेस्ट हाउस में में आयोजित हुए सामूहिक विवाह समारोह का जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, ब्रिगेडियर चन्द्र शेखर अग्रवाल नें गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया| पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल व उनके पति पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल की ओर से 18 नवंबर को हर साल सेवा व्रत संकल्प कार्यक्रम के तैनात सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है। जिसमें गरीब युवक-युवतियों के विवाह कराए जाते हैं। रविवार को आयोजित होने वाले विवाह समारोह में 82 जोड़ों की भांवरें पड़ी, दो जोड़ों का निकाह किया गया। कार्यक्रम आयोजन के लिए भव्य मंच व विशाल पांडाल लगाया गया। बारातियों व आयोजन में आने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़ों को उपहार भी दिये जाएंगे। पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल, चेयर मैंन वत्सला अग्रवाल , देवांश उर्फ देवू अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, मधुप अग्रवाल, सपा जिलाध्यक्ष चन्द्र पाल यादव, सुधांशु दत्त द्विवेदी, पंकज दीक्षित आदि रहे|