फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) सड़क किनारे खड़े डम्पर को तेज रफ्तार रोड़बेज नें जोरदार टक्कर मार दी| जिससे रोड़बेज के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये| लेकिन उसमे बैठे यात्रियों के चोट नही आयी| जिससे बड़ा हादसा टल गया|
थाना क्षेत्र इटावा-बरेली हाई-वे पर ग्राम गांधी के निकट इंजन की बेल्ट टूटने से डंपर सड़क किनारे खड़ा था| फर्रुखाबाद से बरेली जा रही रोडवेज के चालक ने ओवरटेक करने में डंपर में पीछे से टक्कर मार दी| जिससे रोडवेज पूरी तरह छतिग्रस्त हो गयी| रोडवेज में बैठे 15 यात्री बाल-बाल बच गये| सूचना मिलनें पर मौके पर 112 पुलिस ने जाकर जांच पड़ताल की है| वहीं रोडवेज में बैठे यात्री दूसरे वाहन से चले गये| डंपर के चालक ने बताया कि झांसी से रूपापुर डंपर जा रहा था जिसकी बेल्ट टूटी हुई थी| जिससे वह सड़क किनारे खड़ा था| पीछे से रोडवेज ने टक्कर मार दी|