फर्रुखाबाद:(संकिसा संवाददाता) संकिसा बुद्ध महोत्सव में तैंनात पीएसी के जबान नें गले में गोली मारकर आत्महत्या कर ली| सूचना मिलने पर एसपी विकास कुमार आदि पुलिस बल मौके पर पंहुचा और जाँच पड़ताल की| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
जनपद हाथरस के मुरसान नगला धर्मा निवासी 27 वर्षीय सचिन कुमार पुत्र निहाल चंद 28 वीं वाहिनी एच एल इटावा में सिपाही के पद पर तैंनात था| वर्तमान में वह संकिसा महोत्सव में डियूटी होनें के चलते सोम विजय इंटर कालेज संकिसा मेरा पुर में अपनी टुकड़ी के साथ डियूटी पर था| रविवार सुबह लगभग 6:30 बजे उसने अपनी सर्विस एसएलआर से गर्दन में गोली मारकर आत्महत्या कर ली| गोली की आबाज सुनकर उसके अन्य साथी मौके पर पंहुचे तो वह मृत अवस्था में पड़ा था| पीएसी जबानों नें सूचना अपने विभागीय आधिकारियों को दी| दल नायक गोविन्द नारायण नें थाना पुलिस को तहरीर दी | सूचना पर एसपी विकास कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह , सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार, फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर पंहुची| एसपी विकास कुमार नें बताया कि प्रारम्भिक जाँच में लग रहा है की सिपाही नें खुद की सर्विस एलएसआर से गोली मारकर आत्महत्या की है| शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| परिजनों को सूचना दे दी गयी है|जाँच की जा जा रही है|